Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ अहमद की हत्या के बाद बेटे अली की जेल में चीखने, चिल्लाने की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि पिता की मौत से आहत अली इस वक्त काफी उदास है. अतीक का बेटा अली इस वक्त प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. रविवार को पिता की हत्या की खबर सुनने के बाद अली की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते जेल अस्पताल की मेडिकल टीम ने उसका बैरक में इलाज किया. इसके साथ ही अब अली के चीखने-चिल्लाने की खबर सामने आ रही है.
अली, अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा है और उस पर 6 मुकदमें दर्ज हैं. बता दें कि शनिवार को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे, जिससे पूरे प्रदेश में हमारा नाम होता. कोर्ट ने तीनों आरोपियों अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अतीक का बेटा अली पिता की मौत के बाद आहत
पुलिस के अनुसार हत्याकांड के बाद घटनास्थल से तीन पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान मिला है. तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये थे और घटना को अंजाम दिया गया. तीनों आरोपियों ने हत्या को उस वक्त अंजाम दिया जब माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था. वहीं हत्या का पूरा वीडियो सार्वजनिक है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. वहीं अब हत्या के बाद अतीक अहमद का बेटा अली काफी उदास है. पिता की मौत से आहत अली के जेल में चीखने-चिल्लाने की खबर सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें:-
Guddu Muslim: इस जगह छुपा है शातिर 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम! दबोचने के लिए पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम