UP News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बड़ी बहन शाहीन ने प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) पर गंभीर आरोप लगाया है. शाहीन ने पति डॉक्टर मोहम्मद अहमद और बेटी जेबा को अवैध हिरासत में रखने की अदालत से शिकायत की है. उसका कहना है कि संपर्क करने पर भी पुलिस संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. अतीक अहमद के बहनोई और भांजी की अवैध हिरासत मामले में अदालत ने पुलिस को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
शाहीन ने बाल संरक्षण गृह में पिछले करीब पांच महीने से रखे गए अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों की कस्टडी मांगी थी. शाहीन की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस को बाल कल्याण समिति के सामने रिपोर्ट पेश करनी थी. पुलिस पर आरोप है कि कस्टडी की अर्जी वापस लेने के लिए शाहीन पर दबाव बनाया गया. घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस शाहीन की बेटी जेबा और पति डॉक्टर मोहम्मद अहमद को साथ ले गई.
पुलिस नहीं दे रही जवाब
अब संपर्क करने पर भी पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है. बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने माफिया ब्रदर्स पर हमला मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल लाने के दौरान किया था. शक से बचने के लिए तीनों हमलावर मीडिया कर्मी की वेशभूषा में आए थे.
कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के बाद माफिया ब्रदर्स हत्याकांड की जांच एसआईटी जारी रखेगी. एसआईटी ने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने को कहा है. वकील विजय मिश्रा के अलावा कुछ दूसरे लोगों से भी मामले में पूछताछ की जा सकती है. राज्य सरकार ने अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी और न्यायिक आयोग का गठन किया था. एसआईटी जांच की रिपोर्ट कोर्ट में बीते दिनों पेश कर दी गई थी.