Atiq Ahmed Sons News: प्रयागराज (Prayagraj) में बाल संरक्षण गृह से रिहा हुए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटों अहजम और आबान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अतीक के दोनों बेटों की कस्टडी उसकी बहन परवीन अहमद कुरैशी (Parveen Ahmed) को दी गई है, लेकिन परवीन के मकान मालिक ने अतीक के दोनों बेटों को अपने घर में रखने से इनकार कर दिया है. 


अतीक अहमद की बहन परवीन अहमद प्रयागराज के कसारी-मसारी इलाके में ही किराए के मकान में रहती है. सोमवार को बाल सुधार गृह राजरूपपुर से अतीक अहमद के दोनों बच्चों की रिहाई के बाद जब परवीन उन्हें अपने किराए के घर लेकर गई तो मकान मालिक ने अतीक के दोनों बेटों को घर में रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद इन दोनों को अब अतीक के भाई अशरफ की ससुराल हटवा में रखा गया है. 


अशरफ की ससुराल हटवा में मिली शरण
हटवा गांव में अतीक के भाई अशरफ की ससुराल है. यहां पर उसके दोनों बेटों को किसी रिश्तेदार के घर में शरण मिली है. इस बीच मंगलवार को पूरे दिन अतीक के दोनों बेटे अहजम और आबान घर से बाहर नहीं निकले. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अलर्ट है.
 
अतीक की बहन परवीन अहमद कुरैशी की ससुराल मध्य प्रदेश में है, लेकिन वो अपने परिवार के साथ प्रयागराज शहर के कसारी मसारी में किराए के मकान में रहती है. इससे पहले अतीक अहमद की बहन शाहीन ने दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी थी, लेकिन शाहीन के फरार होने पर अतीक के दोनों बेटों को सुपुर्दगी में लेने के लिए परवीन ने कोर्ट से गुहार लगाई थी.


मकान मालिक ने रखने से किया इनकार
बाल कल्याण समिति ने परवीन अहमद कुरैशी को 9 अक्टूबर को अतीक के दोनों बेटे की सुपुर्दगी दे दी थी. परवीन अहमद कुरैशी के मकान मालिक ने लिखित में दिया है कि वह अपना मकान अतीक के बच्चों को रहने के लिए नहीं दे सकता है. यह मामला सामने आने के बाद अतीक के बच्चों को रखने के लिए दूसरा ठिकाना ढूंढना पड़ा है. 


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई पर मना जश्न, पटाखे फोड़ कर लगाए 'शेर इज बैक' के नारे