ICSE Result 2024: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे 70 फीसदी से अधिक नंबरों से पास हो गए हैं. सेंट जोसेफ काॅलेज में अबान और अहजम 10वीं और 12वीं के छात्र थे. आज ICSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हुआ है. अतीक का चौथे नंबर का बेटा अहजम 12वीं का छात्र था जबकि पांचवें नंबर के बेटे अबान अहमद 10वीं की परीक्षा दी थी.
अजहम ने 76.4% नंबर हासिल किए हैं. वहीं आबान को हाईस्कूल में 68.4% नंबर मिले हैं. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि दोनों 70 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर पास हुए हैं. चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में दोनों का नाम आया था.दोनों बेटे बाल सुधार गृह में रखे गए थे.
अक्टूबर 2023 में बाल सुधार गृह से रिहा किए गए थे. दोनों बच्चों की कस्टडी उनकी बुआ परवीन कुरैशी को मिली थी.दोनों ने स्कूल जाकर पढ़ाई नहीं की थी. पिछली बार पिता अतीक अहमद, चाचा अशरफ व भाई असद की मौत के चलते दोनों ने एग्जाम नहीं दिया था.
इस बार दोनों ने स्कूल जाकर एग्जाम तो दिए लेकिन क्लॉस कभी नहीं अटेंड किए थे. स्कूल के फादर ने बताया कि वह दोनों ने क्लॉस तो नहीं किया लेकिन प्रोजेक्ट आदि समय-समय पर जमा करते रहे. अतीक के दोनों बेटे एग्जाम देने के लिए स्कूल आए थे.
हाथी की चाल ने बदल ली पूर्वांचल की इस सीट पर चाल, अब चाचा भतीजे में होगी लड़ाई, BJP की राह हुई आसान?
सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स’ (सीआईएससीई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के सोमवार को सुबह घोषित नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी. सीआईएससीई के एक अधिकारी ने बताया कि 99.47 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता हासिल की जबकि 98.19 फीसदी छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की.
सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव जोसेफ इमैनुअल ने कहा, ‘‘10वीं कक्षा में 99.31 प्रतिशत लड़के पास हुए जबकि 99.65 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की. इसी तरह, 12वीं कक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 97.53 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा.’’
10वीं कक्षा में इंडोनेशिया, सिंगापुर और दुबई के स्कूलों ने विदेशों में सबसे अच्छा 100 फीसदी प्रदर्शन किया. 12वीं कक्षा में सिंगापुर और दुबई के स्कूलों ने विदेशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. आईसीएसई परीक्षा (10वीं कक्षा) 60 लिखित विषयों में करायी गयी थी जिनमें से 20 भारतीय भाषाओं, 13 विदेशी भाषाओं और एक शास्त्रीय भाषा में थी.
आईसीएसई परीक्षाएं 21 फरवरी को शुरू हुईं और 28 मार्च को 18 दिन में खत्म हुईं. आईएससी परीक्षा (12वीं कक्षा) 47 लिखित विषयों में करायी गयी जिनमें से 12 भारतीय भाषाओं, चार विदेशी भाषाओं और दो शास्त्रीय भाषाओं में थी.