UP Nikay Chunav 2023: यूपी के नगर निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद के परिवार की एंट्री, बेटे अहमद ने जेल से की ये अपील
UP Nikay Chunav 2023: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के नाम से चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि उनके पिता, चाचा और भाई के एनकाउंटर के लिए बीजेपी के साथ सपा भी जिम्मेदार है.
Atiq Ahmed News: यूपी के नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में अब माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके परिवार की एंट्री हो गई है. अतीक अहमद की हत्या के बाद जेल में बंद उसके बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) ने जेल से ही अपील जारी की है और चुनाव में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को हराने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि उसके पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की मौत के लिए बीजेपी के साथ सपा भी जिम्मेदार है. इसलिए सभी मुसलमानों से मिलकर दोनों पार्टियों को हराने की अपील की गई है.
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के नाम से ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि इस चिट्ठी की एबीपी गंगा पुष्टि नहीं करता है. इस चिट्ठी में लिखा है, "मैं अली अहमद, मरहूम अतीक अहमद का बेटा, आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां-बहनों आप लोग हालात देख रहे हैं, कि मेरे पिता, चाचा अशरफ और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया और हमको भी मारने की कोशश की जा रही है. आप भाईयों से विनती कर रहा हूं जितना हाथ इसमें बीजेपी के योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही हाथ सपा के अखिलेश यादव का भी है. मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मुस्लिम भाई एक हो जाएं. आप लोग बीजेपी और सपा को वोट न दें. आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो इस बात का ध्यान रखिए. हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे."
अतीक अहमद के बेटे की चिट्टी वायरल
अतीक अहमद के बेटे की यह अपील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अतीक अहमद ने पहले भी जेल में रहते हुए कई बार चुनावी अपील जारी की थी. उसी तरह अब उसे बेटे की ये चिट्ठी सामने आई है. अतीक के बेटे ने ये भी बताया कि उसे जेल में मारने की कोशिश की जा रही है. उसकी मां शाइस्ता परवीन का एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है. इसलिए मुस्लिम किसी के बहकावे में न आएं. लोग अब इस चिट्टी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सपा को एक और झटका, आज बीजेपी में शामिल होंगे शिवपाल यादव के करीबी अजय त्रिपाठी