अतीक अहमद के बेटे को दिलाई वकील की वर्दी, फिर कराया सरेंडर, इस डायरी से खुले कई राज
Atiq Ahmed के एक फरार अधिवक्ता के नाम से कार रजिस्टर्ड है, जिसकी किस्त वह लगातार भर रहा है. पूछताछ में दीपक सरदार ने बताया है कि वह रोजाना 10 लाख की फड़ सजाता था.
माफिया अतीक अहमद के मामलों में पैरवी करने वाले एक फरार वकील के कारनामों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा जुआ खिलाने और रंगदारी मांगने के आरोपी गैंबलर गैंग के मुखिया दीपक सरदार की गिरफ्तारी से हुआ है. दीपक सरदार से बरामद डायरी व रजिस्टर से माफिया अतीक के फरार वकील समेत कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. जानकारी मिली है कि दीपक सरदार अतीक अहमद के करीबी अधिवक्ता के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी की किस्त जमा करता था.
इसके अलावा कुछ साल पहले अतीक के बेटे अली पर जब पचास हजार का इनाम घोषित था और पुलिस वा एसटीएफ अली की तलाश में जुटी थी. इस बीच अधिवक्ता की ड्रेस में अली को वकील बनाकर कोर्ट में सरेंडर कराया गया था. माफिया अतीक के कहने पर अली के लिए वकील का ड्रेस बनवाया गया था. इस खर्च का भी जिक्र दीपक सरदार के रजिस्टर में दर्ज है. वकील की ड्रेस में पुलिस को चकमा देकर अली को कोर्ट में सरेंडर करा दिया गया था.
दो दिन पहले ही दीपक सरदार और उसके साथियों को जुआ खेलते हुए चकिया से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उस वक्त दीपक सरदार के दो साथी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने दीपक सरदार की कार भी जब्त कर ली थी. उसके घर से सवा दस लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन बरामद की थी.
पूछताछ में दीपक सरदार ने खुलासा किया है कि अतीक अहमद के एक फरार अधिवक्ता के नाम से कार रजिस्टर्ड है, जिसकी किस्त वह लगातार भर रहा है. पूछताछ में दीपक सरदार ने बताया है कि वह रोजाना 10 लाख की फड़ सजाता था. वह लोगों को जुआ खिलवाता था और खुद भी खेलता था. धूमनगंज थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती दीपक सरदार के खिलाफ गैंम्बलिंग एक्ट में रिमांड बनवाया है, जबकि पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मुकदमे में रिमांड बनवा लिया है.