Asad Ahmed Encounter: शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उसके भाई राहिल की आई प्रतिक्रिया, शव नहीं लेगा परिवार
Asad Ahmed News: अतीक को गुजरात की जेल से प्रयागराज लाया गया है. उसे और उसके भाई अशरफ को यहां की अदालत में पेश किया गया. वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है.
![Asad Ahmed Encounter: शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उसके भाई राहिल की आई प्रतिक्रिया, शव नहीं लेगा परिवार Atiq Ahmed son Asad Ahmed What did brother say after his death in encounter with UP STF Uttar Pradesh Asad Ahmed Encounter: शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उसके भाई राहिल की आई प्रतिक्रिया, शव नहीं लेगा परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/6d36ef7875437a061bb800450524daff1681378162237125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Son Encounter: यूपी एसटीएफ (UP STF) के साथ हुए एकाउंटर में माफिया से राजनेता बने जेल में बंद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे की मौत हो गई है. अतीक के बेटे असद के साथ ही एक और बदमाश शूटर जिसका नाम गुलाम था मुठभेड़ में मारा गया है. यह मुठभेड़ झांसी में हुई. गुलाम के एनकाउंटर पर उसके भाई राहिल हसन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एबीपी गंगा से बात करते हुए राहिल ने कहा कि गुलाम ने जो किया है, उसे उसकी सजा मिली है. वहीं इस कार्रवाई पर यूपी एसटीएफ के एडीजी ने कहा है कि, इन दोनों को एसटीएफ जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन्होंने गोली चला दी जिसके बाद वे जवाबी कार्रवाई में मारे गए. वहीं शूटर गुलाम का शव उसका परिवार नहीं लेगा.
बता दें कि ये दोनों राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. इन दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पिछले डेढ़ महीनों से इनकी तलाश कर रही थी. अतीक अहमद के पांच बेटे हैं जिसमें असद तीसरे नंबर पर था.
अदालत में पेश हुआ अतीक
वहीं अतीक को गुजरात की जेल से प्रयागराज लाया गया है. उसे और उसके भाई अशरफ को यहां की एक अदालत में पेश किया गया. वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए अतीक ने कहा था कि मेरा परिवार तबाह हो गया है. उसने कहा था कि वह मिट्टी में मिल चुका है.
वहीं इस कार्रवाई पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी यूपी एसटीएफ को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे लेकर एसटीएफ की सराहना की है. उमेश पाल की मां ने भी सीएम योगी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. अतीक और उसके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)