Atiq Ahmed Son Asad:  यूपी एसटीएफ (UP STF) ने गुरुवार को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके बाद से असद को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है. असद पढ़ाई में बहुत अच्छा था. उसके 12वीं में 85 फीसदी नंबर आए थे. उसकी 12वीं की पढ़ाई प्रयागराज शहर के अंग्रेजी स्कूल से की. उसका सपना विदेश जाकर पढ़ाई करने का था. 12वीं पास करने से पहले ही वो विदेश जाकर पढ़ने का सपना देखने लगा था. इसके लिए उसने दूसरे देशों की यूनिवर्सिटीज में आवेदन दिया था.


इतना ही नहीं उसके आवेदन को मंजूर भी कर लिया गया, लेकिन उसका पार्सपोर्ट नहीं बन पाया जिसकी वजह से उसका विदेश जाने का वो ख्वाब ख्वाब ही रह रह गया और बाद में वो मोस्ट वांटेड बन गया. उसने अपनी विदेश जाने की ख्वाहिश के बारे में अपनी मां को भी बताई थी. उसकी मां इसके लिए तैयार भी हो गई थी. असद ने पिछले साल 12वीं पास करने के बाद विदेश की कई यूनिवर्सिटीज में एडमीशन आवेदन किया. उसने बर्मिंघम समेत सात यूनिवर्सिटीज में एडमीशन के लिए आवेदन किया था. पार्सपोर्ट नहीं बन पाने की वजह से उसका सपना साकार नहीं हो पाया. उसके बाद वो लखनऊ में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू कर दी. इस बार उसे ग्रेजुएशन फस्ट ईयर का एग्जाम देना था. लेकिन इससे पहले ही वो जुर्म की दुनिया में शामिल हो गया.


अतीक अहमद सिर्फ 10वीं पास


वहीं जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाने वाला असद का पिता अतीक अहमद सिर्फ 10वीं पास है. अतीक अहमद की शुरूआती पढ़ाई प्रयागराज से हुई थी. अतीक ने यहां की मजदीया इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज से पढ़ाई की है. यहां से उसने अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी की.  इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और जुर्म की दुनिया में दाखिल हो गया.


Asad Ahmed Encounter: पुलिस एक्शन का डर! रास्ते में रुके असद के नाना और मौसा, शव लेने झांसी नहीं जाएंगे परिजन