Umesh Pal Case: अतीक अहमद के बेटे असद का मददगार गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड के लिए बनाया था ये खास प्लान
Umesh Pal Murder: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad) के मददगार को यूपी पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके एक बड़े प्लान का खुलासा किया है.
Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad) का मददगार लखनऊ (Lucknow) में पकड़ा गया है. पकड़े गए मददगार का नाम आतिन जफर बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में मददगारों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के बेटे असद को इस मर्डर को लीड करना था और खुद को पुलिस से बचाना भी चाहता था. ताकि पुलिस को असद के बारे में कोई सुराग न मिले.
पुलिस को सुराग नहीं मिले के लिए असद ने अपना मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लखनऊ में छोड़ दिया था. उमेश पाल की हत्या से पहले ही लखनऊ के अपने खास गुर्गे और अपने बेहद करीबी आतिन जफर को दिए. प्लानिंग के तहत ये तय हुआ कि जब असद उमेश पाल की हत्या कर रहा होगा. उस वक्त आतिन जफर लखनऊ के किसी एटीएम मशीन से असद के कार्ड से पुलिस को गुमराह करने के लिए पैसे निकालेगा.
UP Nikay Chunav 2023: BSP में टिकट बांटने में धांधली और मनमानी का दावा, मायावती के पास पहुंचा मामला
क्या थी प्लानिंग?
आतिन ने प्लानिंग के तहत ठीक वैसा ही किया था. उमेश पाल की जिस वक्त हत्या हुई, उस वक्त आतिन जफर ने लखनऊ के एक एटीएम से असद के कार्ड से पैसे निकाले. तफ्तीश में पुलिस को असद के एटीएम से पैसे निकालते हुए आतिन की सीसीटीवी फोटो भी मिली है. इसके बाद आतिन जफर तेलंगाना भाग गया. वहां उसके एक टेलर चाचा ने आतिन को हैदराबाद में अपने साले के यहां रुकवाया.
हालांकि पुलिस ने अब आतिन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद का बीते दिनों झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था. इसके जबकि बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या हो गई थी. जबकि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मार कर दी गई थी. उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे.