Builder Kidnapping-Extortion Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार के खिलाफ एक और कार्रवाई हुई है. अतीक अहमद के जेल में बंद दो बड़े बेटों का एक और मामले में ज्यूडिशियल रिमांड बनवाया गया है. लखनऊ जेल (Lucknow Jial) में बंद मोहम्मद उमर (Mohammad Umar) और प्रयागराज जेल (Prayagraj Jail) में बंद दूसरे बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर हुई है. ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों बेटों की पेशी हुई. 


उमर और अली के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था. माफिया घोषित किए गए पिता अतीक अहमद की हत्या के बाद करीबी बिल्डर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 26 अप्रैल को केस दर्ज कराया था. प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.


अतीक गैंग का मेंबर है मोहम्मद मुस्लिम


अतीक के दोनों बेटों के साथ ही उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी. 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ 20 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में केस दर्ज कराया गया था. हालांकि, शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.


मुस्लिम-असद की बातचीत का ऑडियो आया था सामने


पिछले दिनों मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के बेटे असद अहमद की बातचीत का ऑडियो सामने आया था. मुस्लिम ने अतीक के बेटों और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अतीक के बेटों के साथ ही कई आरोपी जेल में बंद हैं. पुलिस की ओर से एक अन्य आरोपी नुसरत को भी पकड़े जाने की चर्चा है. एक नए मामले में ज्यूडिशियल रिमांड बनने से अतीक अहमद के बेटों की मुश्किलें बढ़ेंगी.


ये भी पढ़ें- No Confidence Motion: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने स्मृति ईरानी को दिया जवाब, राहुल गांधी के भाषण पर कही ये बात