Asad Ahmed Encounter: अत्याधुनिक विदेशी हथियारों से लैस था अतीक अहमद का बेटा असद, कौन-कौन से हथियार हुए बरामद?
Asad Ahmed News: यूपी एसटीएफ के साथ आज झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम की मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ परीक्षा बांध थाना क्षेत्र बड़ागांव के पास हुई.
Atiq Ahmed Son Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे गैंगस्टर अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद और उसके एक सहयोगी शूटर की यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में मौत के बाद मौके से हथियार बरामद किए गए हैं. इन दोनों अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार मिले हैं. इनके पास से ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर 455 बोर और बॉल्थर पी-88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद किया गया है. पुलिस लगभग डेढ़ महीने से इन दोनों की तलाश कर रही थी और इनपर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
डेढ़ महीनें से तलाश कर रही थी पुलिस
बता दें कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश के साथ ही उनके दो सुरक्षाकर्मियों की भी दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसी सिलसिले में पुलिस अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और मकसूदन के बेटे गुलाम की तलाश में थी. आज यानी 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ के साथ झांसी में इन दोनों की मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ परीक्षा बांध थाना क्षेत्र बड़ागांव के पास हुई.
ये अधिकारी और कर्मचारी रहे शामिल
इस मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक विनय तिवारी, पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमांडो अरविंद कुमार, कमांडो दिलीप कुमार यादव शामिल रहे.
वहीं इस कार्रवाई के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने एसटीएफ के साथ ही अधिकारियों की तारीफ की. सीएम ने पूरी टीम की तारीफ की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इसके लिए एसटीएफ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था.
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ढेर, झांसी में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर