Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों बेटों की रिहाई के बाद हटवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया. सोमवार की शाम को अतीक के बेटे अहजम और आबान बाल सुधार गृह राजरूपपुर से रिहा हुए थे. हटवा इलाके में पहुंचते ही लंबा काफिला दिखाई पड़ा. जिसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें पुलिस की जीप भी दिखाई दे रही है. 


अतीक अहमद के दोनों बच्चे जब हटवा पहुंचे तो यहां पर बिल्कुल वैसे ही गाड़ियों का काफिला दिखाई दिया जैसे माफिया अतीक के लिए निकलता था, जब वो कहीं जाता था.  इस काफिले में कई लोग घोड़े भी दौड़ाते हुए नजर आए. बच्चों की रिहाई की खुशी में हटवा गांव में जमकर जश्न मनाया गया, सड़कों पर पटाखे फोड़े गए.  


अतीक अहमद की तरह निकला काफिला
माफिया अतीक अहमद जिस गद्दी बिरादरी से आता था, उसमें घुड़सवारी शौक होता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस पर कमेंट कर रहा है कि 'शेर इज बैक' तो कोई हिंदी फिल्म के गाने पर रील बना रहा है. वायरल वीडियो पर लिखा हुआ है कि 'शेर-ए-हिंद' वापस आ गया. 




सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अतीक अहमद के दोनों बेटों के काफिले में दो पहिया वाहन भी भारी संख्या में नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अतीक अहमद के चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें व सबसे छोटे बेटे आबान चार मार्च से बाल संरक्षण गृह में रह रहे थे.


सीडब्लूसी के आदेश पर इन्हें सोमवार शाम को बाल संरक्षण गृह रिहा गया. दोनों बच्चों की कस्टडी अतीक की बहन परवीन अहमद को सौंपी गई है. अतीक की बहन ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. सोमवार को जब बच्चों को रिहा किया गया तो उन्हें मीडिया की नजरों से दूर रखा गया था. 


UP Politics: 'मुस्लिम यूनिवर्सिटी है इसलिए..', AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी पर बोले डॉ शफीकुर्रहमान बर्क