Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया
Umesh Pal Murder: उमेश पाल की हत्या के बाद से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) धमकी देने वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
![Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया Atiq Ahmed threatening audio viral on Social Media of Prayagraj Umesh Pal Murder Case Watch Video Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/9592cfb77e0dbac6afeb23911481a6ca1678864797478369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या हुई थी. बीएसपी (BSP) विधायक रहे राजू पाल की हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में उमेश पाल मुख्य गवाह थे. लेकिन उमेश पाल की हत्या के बाद से हर दिन नए राज खुल रहे हैं. इस मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी और बेटों को भी आरोपी बनाया गया है. अब माफिया अतीक अहमद का एक ऑडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इस ऑडियो में अतीक अहमद, अशरफ और वारा नाम के एक शख्स को पीटावाने की धमकी दे रहा है. अतीक अहमद ऑडियो में अशरफ को मरवाने की धमकी दे रहा है. माफिया ऑडियो में अशरफ को उनके गांव के लड़कों से पीटवाकर धमकी देते हुए नजर आ रहा है. ये वायरल वीडियो 12 मई 2016 का बताया जा रहा है. उस वक्त अतीक अहमद जेल में नहीं था. माफिया उस वक्त विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था.
UP Politics: अखिलेश यादव पर भड़कीं मायावती, BSP को BJP की 'B' टीम बताने पर किया पलटवार
कब हुई थी FIR?
विधानसभा के बाद अशरफ के पिता मकबूल अहमद ने एक साल बाद एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में 26 मई 2017 को बीजेपी की सरकार बनने के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी. ये एफआईआर करनल गंज थाने में दर्ज हुई थी. जिसमें अतीक अहमद के अलावा पांच अन्य नामजद थे. हालांकि अतीक अहमद 2017 से जेल में बंद है और 2019 में उसे गुजरात की साबरमती जेल में भेजा गया था.
वायरल ऑडियो में अतीक अहमद को बोलते हुए सुना जा सकता है, "अशरफ, अतीक बोल रहे हैं. कहां हो तुम? अच्छा ये कुद्दुश जो है जिसे तुम परेशान कराते रहते हो, तुम विधायक के साले बन गए हो. तुम कुद्दुश को परेशान करते रहते हो. तुमको वार्निंग दे रहे हैं, तुमको पिटवा देंगे. बेइज्जत हो जाओगे. न मैं तुम्हारा मुंह देखूंगा, न किसी और का. सामने आओगे. तुम चौधरी बन रहे हो, सामने आओगे तो मारूंगा कि होश में आ जाओगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)