Asad Ahmed Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर क्या बोलीं सपा विधायक और राजू पाल की पत्नी पूजा पाल?
Atiq Ahmed News: सपा विधायक पूजा पाल ने कहा, 'अपराधी की जो सजा होती है वह शासन-प्रशासन दे रहा है, किसी का भी हो जो कानून हाथ में लेगा तो जिसकी जैसी सजा है उसके लिए बनी है'.
![Asad Ahmed Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर क्या बोलीं सपा विधायक और राजू पाल की पत्नी पूजा पाल? Atiq Ahmed What did SP MLA Pooja Pal wife of MLA Raju Pal killed in encounter of son Asad say Asad Ahmed Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर क्या बोलीं सपा विधायक और राजू पाल की पत्नी पूजा पाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/64d15e7c9033d5fc9e49b01c2d8651ab1681469233042486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद और उसके एक सहयोगी शूटर गुलाम की यूपी एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है. सपा जहां इसे लेकर बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है तो वहीं बीजेपी भी पलटवार कर रही है. इस बीच असद और गुलाम के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी की विधायक और मारे गए राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा विधायक पूजा पाल ने कहा है कि, 'अपराधी की जो सजा होती है वह शासन प्रशासन दे रहा है, किसी का भी हो जो कानून हाथ में लेगा तो जिसकी जैसी सजा है उसके लिए बनी है'. बता दें कि ये दोनों राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या में आरोपी थे और फरार चल रहे थे. पुलिस पिछले डेढ़ महीने से इनकी तलाश कर रही थी.
पूजा पाल के इस बयान से साफ है कि वे भी इस मामले में पार्टी लाइन से हटकर कुछ भी बोलने से बच रही हैं. उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस एनकाउंटर को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को लगातार घेर रहे हैं. सपा इसे फेक एनकाउंटर बता रही है. बता दें कि पूजा पाल मारे गए उमेश पाल की बहन भी हैं. डेढ़ महीने पहले गवाह उमेश पाल की भी प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके पहले पूजा ने कहा था कि अब अतीक का साम्राज्य खत्म हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि माफियाओं की जाति और धर्म नहीं होती.
#WATCH | "Government and Administration are meting out the punishment for criminals...If someone takes law in their hands, there is punishment," says Puja Pal, Samajwadi Party MLA and wife of slain Raju Pal, on Asad and Ghulam's encounter pic.twitter.com/rK8lukvRhe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
शाइस्ता कर सकती है सरेंडर
वहीं असद और उसके सहयोगी शूटर के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. पुलिस शव ले जाने के लिए उनके परिजनों का इंतजार कर रही है. अतीक के परिवार पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. एक तरफ जहां कोर्ट में मुश्किलें बढ़ रही हैं तो वहीं पुलिस का खौफ भी सता रहा है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार चल रही है. यूपी पुलिस को उसकी तलाश है और उसपर इनाम भी घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि बेटे के अंतिम दर्शन करने के लिए वह आज सरेंडर कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)