Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) लगातार पुलिस को चकमा देते फिर रहे हैं. हैरानी की बात है कि साढ़े तीन महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक इनका सुराग नहीं लगा पाई है. यूपी एसटीफई और पुलिस की टीम लगातार इनकी तलाश में छापेमारी और दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि आखिर वो कौन सी जगह है जहां शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम छुपे हुए हैं. क्या उन्हें धरती निगल गई या आसमान. 


अतीक की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में अब तक यूपी एसटीएफ की टीम यूपी के तमाम जनपदों समेत दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा तक छापेमारी कर चुकी है. कई बात तो ऐसी खबरें भी आईं कि पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया है और कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती हैं, लेकिन हर बार पुलिस के हाथ निराशा ही लगी है. गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली थी, जहां खबर आई कि उसे एक मीट कारोबारी ने शरण दे रखी है. सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंची तो उसका कोई पता नहीं चला.


साढ़े तीन महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली 


अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की भी आखिरी लोकेशन प्रयागराज, कौशांबी के आसपास ही पता चली थी. पुलिस ने दो-तीन दिन लगातार इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, घर-घर जाकर पुलिस ने पूछताछ की लेकिन शाइस्ता का भी कोई पता नहीं चला है. पुलिस ने शाइस्ता की तलाश में दिल्ली के शाहीन बाग और ओखला में भी छापेमारी की लेकिन हर बार की तरह पुलिस की टीमें खाली हाथ लौटी. खबरें इस तरह की भी आईं कि शाइस्ता गुड्डू मुस्लिम के साथ ही है. हालांकि अब तक इस पर भी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. 


पुलिस की ओर से शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. झांसी में जब उसके बेटे असद का एनकाउंटर हुआ तो खबर आईं कि शाइस्ता अपने बेटे का आखिरी बार चेहरा देखने आ सकती है लेकिन शाइस्ता नहीं आई. एक दिन बाद 15 अप्रैल को उसके पति अतीक अहमद की हत्या हो गई, तब भी ऐसी ही खबरें आईं शाइस्ता पति अंतिम दीदार के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान आ सकती है या सरेंडर कर सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


आखिरी बार यहां दी थी दिखाई


24 फरवरी को जब उमेश पाल की हत्या हुई थी तो उस वक्त शाइस्ता अपने घर में ही थी. यूपी पुलिस जब उसके दो नाबालिग बेटों अहजम और अबान को पकड़ ले गई तो शाइस्ता ने इसका विरोध भी किया और बड़े अधिकारी से शिकायत करने की बात कहकर घर से निकल गई थी. तब से आज तक वो वापस नहीं लौटी हैं. शाइस्ता की आखिरी सीसीटीवी फुटेज में वो बुर्का पहनकर जाते दिख रही है. उसके साथ गुड्डू मुस्लिम भी था. 


ये भी पढ़ें- PCS Jyoti Maurya: मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, जांच रिपोर्ट में निलंबन की सिफारिश, शासन तक पहुंची रिपोर्ट