प्रयागराज में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और देवरानी जैनब! कई जगहों पर छापेमारी और लग्जरी गाड़ियों में तलाशी जारी
Atiq Ahmed News: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर आई है. दावा है कि माफिया अतीक अहमद की बीवी और उसके भाई अशरफ की पत्नी प्रयागराज में हैं. इसको लेकर छापेमारी भी हुई.
Shaista Parveen News: मौत के घाट उतारे जा चुके माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फातिमा उर्फ रूबी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई है. रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक प्रयागराज में कई जगहों पर छापेमारी की गई. चकिया, कसारी मसारी और हटवा गांव में छापेमारी हुई इस दौरान पुलिस ने इन इलाकों में कई लग्जरी वाहनों की तलाशी ली.
इसके अलावा कई घरों में भी छापेमारी किए जाने खबर की है. तमाम लोगों से पूछताछ भी की गई. देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब शहर आई हुई है. हालांकि कई घंटे तक चले अभियान के बावजूद पुलिस को शाइस्ता और जैनब के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी.
आशंका जताई जा रही है कि देवरानी जेठानी आज प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मिलने के लिए यहां पहुंचने वाली थीं. अली अहमद की आज प्रयागराज की जिला अदालत में पेशी है. अली अहमद माफिया अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा है.
इस मामले में आरोपी है शाइस्ता और जैनब
शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी है. पुलिस इस मामले में दोनों को पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है.
दो असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान यह तीनों इलाके पुलिस छावनी में तब्दील रहे. पुलिस अफसरो का कहना है कि खुफिया इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई थी.
पुलिस इन इलाकों में अब भी गुपचुप तरीके से निगाह बनाए हुए हैं. इंटेलिजेंस के साथ ही साथ ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों को यहां लगाया गया है. उमेश पाल शूटआउट में अतीक के परिवार की तीन महिलाएं वांटेड हैं और लगातार फरार चल रही है. शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा के साथ ही अतीक वा अशरफ की बहन आयशा नूरी भी फरार है.