Shaista Parveen News: माफिया अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी गिरफ्तार किया गया है. दावा है कि वह अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन का करीबी है. उमेश पाल हत्याकांड के 5 दिन पहले वह बल्ली के साथ नजर आई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.जानकारी के मुताबिक बल्ली एक झोला बम के साथ गिरफ्तार हुआ. झोले में रखे 10 अदद देसी बम हुए थे. तमंचा सटाकर ठेकेदार से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी हुई. प्रयागराज के चकिया इलाके से बल्ली की गिरफ्तारी हुई.
आरोप है कि बल्ली ने बालू गिट्टी के ठेकेदार श्याम पाल से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. बीस हज़ार रुपए छीन भी लिए थे. उमेश पाल शूटआउट केस से 5 दिन पहले बल्ली पंडित से उसके घर माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन मिलने पहुंची थी. दोनों की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज भी शूटआउट के बाद सामने आया था.
प्रयागराज में भी की गई थी छापेमारी
उमेश पाल हत्याकांड को हुए आज एक साल हो चुके है. मगर हत्याकांड के बाद से फरार चल रही माफिया अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन को पुलिस अभी तक नही पकड़ पाई है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी फिर भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा. आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस को शाहिस्ता की प्रयागराज में होने का इनपुट मिला था. इसलिए देर रात पुलिस ने शाहिस्ता को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की थी.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाहिस्ता परवीन फरार चल रही है. क्योंकि उमेश पास शूटआउट केस में नामजद आरोपी है. आखिरी बार शाहिस्ता की प्रयागराज से सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. जिसमें उसके साथ गुड्डू मुस्लिम भी दिखाई दे रहा था. इसके बाद से जांच एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक उन्हें शाहिस्ता की कोई भी जानकारी नहीं मिली है. जांच एजेंसियों को ऐसी उम्मीद थी कि अतीक की हत्या के बाद से वह सरेंडर कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने शाहिस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Health: मुख्तार अंसारी की खराब सेहत पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, दो दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट