Shaista Parveen News: क्या फिर चकमा दे गई शाइस्ता? लगातार छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली, नहीं मिला सुराग
Atiq Ahmed Wife: शाइस्ता के कौशांबी में छुपे होने की खबर के बीच पुलिस ने भी संदीपन घाट थाना के गंगा की तराई में सर्च ऑपरेशन चलाया. वीरान मकानों की तलाशी भी ली गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
Shaista Parveen News: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Shootout) के बाद से ही अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) फरार है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इस बीच उसके कौशांबी (Kaushambi) में छुपे होने की आशंका थी, ऐसे में लगातार दो दिनों से एसटीएफ की टीम दबिश देकर विभिन्न गांव में लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन एसटीएफ (STF) को अब तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है और न शाइस्ता को पकड़ पाई है.
शाइस्ता के कौशांबी में छुपे होने की खबर के बीच पुलिस ने भी संदीपन घाट थाना के गंगा की तराई में सर्च ऑपरेशन चलाया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने सिराथू एवं चायल क्षेत्राधिकारी भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन में मौजूद रहे. पुलिस ने गंगा की तराई में पहुंचकर गहन तरीके से सर्च ऑपरेशन किया. इसके अलावा वीरान मकानों की तलाशी भी ली गई. इतना ही नहीं यदि कोई भी व्यक्ति जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता नजर आ रहा था तो पुलिस उससे भी बराबर पूछताछ कर रही थी.
सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस
लगभग एक घंटे तक पुलिस का सर्च ऑपरेशन चलता रहा. इतना ही नहीं शाइस्ता परवीन किसी भी जगह में छुपी हो उसे खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई. ड्रोन कैमरा से भी बकायदा खोजबीन कर रही थी. हालांकि पुलिस को ना तो शाइस्ता परवीन मिली और ना ही कोई भी अपराधी पकड़ में आया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि गंगा की तराई के जंगलों में उमेश पाल हत्याकांड के अपराधियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. शाइस्ता परवीन के भी छुपे होने की आशंका थी. फिलहाल अभी कोई मिला नही है. जैसे ही हमें इस बारे में कोई दूसरा सुराग मिलता है तो उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन को लेकर योगी सरकार पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, कहा- 'पूरे खानदान से दुश्मनी...'