Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गैंग आईएस 227 (IS 227) पर पुलिस का शिकंजा अब और कसता जा रहा है. इस गैंग चार्ट में अब 58 नए सदस्य जोड़े जाएंगे. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) इसके लिए नए सिरे से अतीक अहमद का गैंग चार्ट (Gang Chart) तैयार कर रही है. गैंग चार्ट में अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और उसके बेटों और भाई अशरफ (Ashraf) की पत्नी ज़ैनब फातिमा का नाम भी जोड़े जाने की तैयारी है. इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी का नाम भी गैंग में शामिल किया जा सकता है. 


अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 के लीडर के तौर पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम दर्ज किया जा सकता है. पुलिस का मानना है कि गैंग को लगातार एक्टिव रखने के लिए ही शाइस्ता परवीन सामने नहीं आ रही है. वो ना तो सरेंडर कर रही है और ना ही पुलिस को कोई मदद कर रही है. जिसके बाद अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 गैंग की नई गैंग लीडर के तौर पर शाइस्ता परवीन का नाम घोषित किया जा सकता है. इस गैंग पर पुलिस ने अब अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 


अतीक अहमद के गैंग में जुड़ेंगे 58 नए नाम


अतीक अहमद गैंग के पुराने 121 मेंबर और नए 58 मेंबर्स को चिन्हित कर लिया गया है. नए गैंग चार्ट में 179 एक्टिव मेंबर हो सकते हैं. इससे पहले एक्टिव सदस्यों की संख्या 137 थी. इसके अलावा अतीक के फाइनेंसर और अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. अतीक गैंग से जुड़े नए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस प्रयागराज के अलावा दिल्ली, मुंबई, बरेली और वाराणसी में भी अतीक गैंग के मेंबर्स की तलाश में जुटी हुई है.


गैंग की मुखिया की जगह होगा शाइस्ता का नाम


अतीक गैंग में वर्चस्व को लेकर जेठानी शाइस्ता और देवरानी जैनब फातिमा के बीच जंग छिड़ी हुई है. हालांकि जेठानी होने के नाते पुलिस शाइस्ता को ही गैंग का असली मुखिया मान रही है. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता ही गैंग को संभाल रही थी. इसलिए भी शाइस्ता का गैंग लीडर बनने का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है. 


अतीक गैंग के मेंबर्स पर कार्रवाई के लिए उनकी निगरानी और हाजिरी भी थानों में कराई जा रही है. इस कड़ी में कुछ गैंग मेंबर्स के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है. पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बेटे आबिद और धूमनगंज के रहने वाले गैंग मेंबर आतिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस धीरे-धीरे अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 को पूरी तरह से नेस्तनाबूत करना चाहती है.


ये भी पढ़ें- Bakrid 2023: बकरीद पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?