Watch: सीएम योगी ने जो कहा वो किया, माफिया को 'मिट्टी में मिलाया', अतीक अहमद के करीबी का मकान ध्वस्त
प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के आरोपी और माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के करीबी जफर अहमद (Zafar Ahmed) के घर को बुलडोजर से गिराया गया है.
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है. अब कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के करीबी जफर अहमद (Zafar Ahmed) के घर बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) का बुलडोजर (Bulldozer) पहुंचा. प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पीडीए का बुलडोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पहुंचा था. अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का ये घर अवैध निर्माण पर बनाया गया था. जिसके बाद कार्रवाई हुई है.
इस एक्शन पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जब विकास दुबे नहीं बचा तो ये भी नहीं बचेंगे. अब यदि अतीक की गाड़ी भी पलट जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. सूत्रों के अनुसार इस घर से जो बिजली बील मिला था वो अतीक अहमद की पत्नी के नाम पर था. इसके अलावा कई और संदिग्ध चिजें बरामद की गई थी.
सीएम योगी का बयान
इससे पहले विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं. वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं. मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लजहे में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रही है.
जबकि इससे पहले अखिलेश यादव ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा था, "अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे, जिस तरह से फिल्मों में डायलॉग मारे जाते हैं, ये सरकार डायलॉग से चल रही है." गौरतलब है कि उमेश पाल, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था.
सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया. इस मुठभेड़ में धूमनगंज के थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में हो रहा है.