Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में प्रयागराज पुलिस की एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसआईटी ने मौके से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 56 पन्नों में आरोपपत्र दाखिल किया गया है और तकरीबन 2000 पन्ने की केस डायरी है. जिसमें दोनों की हत्या के मास्टर माइंड से लेकर तमाम बातों का जिक्र किया गया है. 


दरअसल 14 जुलाई को तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने तीनों आरोपियों आज कोर्ट में तलब करने का आदेश दिया था, इससे एक दिन पहले ही एसआईटी ने अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. अतीक-अशरफ की हत्या के 90 दिनों के भीतर ही चार्जशीट दाखिल कर दिया गई है. 


जानें- कौन था हत्या का मास्टरमाइंड


एसआईटी के अधिकारी ने बताया कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या जुर्म की दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए की गई थी. इस हत्या का मास्टर माइंड हमीरपुर का रहने वाले सनी सिंह था. एसआईटी के मुताबिक सनी ने ही लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को अतीक-अशरफ की हत्या के लिए उकसाया था. हमलावरों की अतीक और अशरफ से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. ये तीनों सिर्फ अतीक के गिरोह को खत्म करके लोकप्रिय होना चाहते थे. उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की मीडिया कवरेज देखने के बाद हमलावरों ने उसे खत्म करने और अपने लिए बड़ा नाम कमाने की योजना बनाई. 


एसआईटी ने दर्ज किए सारे बयान


इससे पहले एसआईटी ने बताया था कि तीनों आरोपियों से सात बार बयान लिए गए थी, पुलिस की टीम ने नैनी और प्रतापगढ़ की जेल में जाकर तीनों से पूछताछ की, लेकिन हर बार उन्होंने वहीं बयान दिया जो पहली बार दिया था. एसआईटी के मुताबिक किसी के बयान में कभी कोई विरोधाभास देखने को नहीं मिला है. एसआईटी ने तीनों हमलावरों के पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के बयान लिए. इन बयानों के आधार पर आरोपपत्र में हमलावरों को 'आक्रामक' बताया गया है. कथित तौर पर हमलावरों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के गोगी और सुंदर भाटी गिरोह जैसे आपराधिक गुटों से भी संबंध थे. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव देख एक्टिव हुए अक्षय यादव, फिरोजाबाद में 17 लोगों की बनाई नई टीम, जानिए प्लान