Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी. तीनों आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा. उनकी आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही हैं, जिसके बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि कोर्ट एक बार फिर से तीनों आरपियों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है.
अतीक-अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था. आज दोपहर के बाद सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की अदालत में इनकी पेशी की जाएगी. इससे पहले 20 जून को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी. तीनों शूटर अभी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद है. इससे पहले उन्हें कुछ समय के लिए प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन इस जेल में अतीक के बेटे को भी रखा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए उन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
पुलिस कस्टडी में हुई थी हत्या
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. ये हमला उस वक्त किया गया था जब दोनों भाईयों को हेल्थ चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल लाया गया था. तीनों आरोपी मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे थे, इसके बाद जैसे ही पुलिस की टीम अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल के अंदर लाई, तभी मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने शुरू कर दिए, इसी बीच हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी, इसके बाद तीनों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था.
दूसरी तरफ अतीक की बहन आयशा नूरी ने अतीक और अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. माना जा रहा है कोर्ट मंगलवार को इस पर सुनवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Kedaranth: केदारनाथ मंदिर परिसर में लड़की ने किया प्रेमी को प्रपोज, घुटनों पर बैठकर पहनाई अंगूठी, वीडियो वायरल