(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Umesh Pal Murder: उमेश पाल की हत्या का गुनहगार कौन? अतीक अहमद की बहन और योगी सरकार के मंत्री ने खोले कई राज
अतीक अहमद की बहन द्वारा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मंत्री ने जवाब दिया है. अतीक की बहन ने उमेश पाल हत्याकांड का षड़यंत्र रचने के आरोप लगाए थे.
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी (Abhilasha Gupta Nandi) पर उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) का षड़यंत्र रचने के आयशा नूरी (Ayesha Noori) के आरोप का जवाब देते हुए अभिलाषा के पति और प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने ट्वीट कर कहा कि ये बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है.
सोमवार को दिन में माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की महापौर अभिलाषा पर उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था. मंत्री नंदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं. महापौर चुनाव से इसको जोड़ना ना केवल फिजूल है, बल्कि हास्यास्पद भी है.’’
UP Politics: राहुल गांधी के खिलाफ अटकलों को हवा दे गया अखिलेश यादव के ये संदेश, जानिए क्या है खास?
आरोपों पर मंत्री का जवाब
मंत्री ने कहा, ‘‘‘प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों औऱ माफियाओं के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रही है. उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है.’’ दिन में यहां एक पत्रकार वार्ता में आयशा ने कहा की उनकी भाभी शाइस्ता परवीन को बसपा द्वारा महापौर का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से शाइस्ता परवीन अभिलाषा के ‘‘रास्ते का रोड़ा’’ बनी हैं.
आयशा ने आरोप लगाया, ‘‘प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचा जिससे शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव ना लड़ सकें.’’ आयशा ने प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ अतीक अहमद का पांच करोड़ रुपया उधार नहीं लौट आने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले वह अपनी भाभी शाइस्ता परवीन के साथ गुजरात गई थी, जहां उन्होंने भाई अतीक अहमद से मुलाकात की. वहीं पर अतीक ने शाइस्ता से कहा था कि वह नंदी से पांच करोड़ रुपये वापस मांगे जो उन्होंने अतीक अहमद से उधार लिया था.