Umesh Pal Murder: भूटान भाग गया अतीक अहमद का बेटा असद? कई राज्यों में छापेमारी के बाद विदेशी जमीन पर पहुंचीं एजेंसियां
Prayagraj Murder Case: उमेश पाल मर्डर (Umesh Pal Murder) के मामले में अतीक अहमद (Atique Ahmad) के बेटे असद की तलाश अभी भी जारी है. इसके लिए नेताल (Nepal) में छापेमारी चल रही है.
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के 18 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) के बेटे और हत्याकांड के मोस्टवांटेड असद की तलाश जारी है. पहले यूपी पुलिस (UP Police) और जांच कर रही टीमों ने देश के सात से आठ राज्यों में छापेमारी की. इसके बाद अब नेपाल (Nepal) में छापेमारी हो रही है.
हालांकि यूपी पुलिस के पास अतीक अहमद के बेटे का नेपाल में होने का कोई पुख्ता सबुत नहीं है. लेकिन शक के आधार पर नेपाल में भी असद की तलाश में छापेमारी चल रही है. यहां यूपी पुलिस की दो टीमें पहुंची हुई है, दोनों ही टीमें बीते दो दिनों से छापेमारी कर रही है. हालांकि अब असद को भूटाने में भी ढूंढने की तैयारी चल रही है. जांच कर रही टीमों को शक है कि असद भूटान भागा होगा.
इस वजह से भाग सकता है भूटान
दरअसल, नेपाल के बाद भूटान ही एक ऐसा देश है जहां बिना पासपोर्ट के जाया जा सकता है क्योंकि अतीक अहमद के बेटे के पास पासपोर्ट नहीं है. पहले पुलिस की टीमों ने काठमांडू और फिर पोखरा में छापेमारी की. इसके बाद अब भूटान में भी छापेमारी करने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद के व्हाट्सएप ग्रुप शेरे ए अतीक को एसटीएफ ने ट्रेस किया है. इस ग्रुप के सदस्य रहे दो लोगों को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है. अतीक अहमद का बेटा असद इस ग्रुप का एडमिन था. जिसमें 14 जिले के 56 लोग जुड़कर आपस में मैसेज शेयर करते थे.
हालांकि उमेश पाल की हत्या से ठीक दो घंटे पहले ग्रुप से असद लेफ्ट हो गया था. असद के ग्रुप छोड़ते ही बाकी लोगों ने भी ग्रुप लेफ्ट किया. ग्रुप में बचे तीन लोगों में से दो को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी.