Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चकिया इलाके में माफिया अतीक अहमद के पैतृक घर में उसके पांच कुत्तों में से दो की भूख से मौत हो गई. शुक्रवार को जहां एक मादा डॉग ब्रूनो की मौत हो गई थी, एक अन्य नर कुत्ते ने शनिवार को अंतिम सांस ली. उसका नाम ब्राउनी था. जिस कुत्ते ब्राउनी की मौत हुई उसकी पीठ पर जख्म हो गया था और इसी से इन्फेक्शन हुआ और तेजी से फैल गया था. उसका सही समय पर ट्रीटमेंट नही मिल सका जिसकी उसे तत्काल जरूरत थी. कुत्ते की मौत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. जिला प्रशासन ने अब पशु चिकित्सकों की एक टीम भेजी है, जिन्होंने शेष तीन कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच की है और आवश्यक उपचार शुरू किया है.
प्रयागराज नगर निगम (पीएमसी) के पशु कल्याण विभाग ने भी शेष तीन कुत्तों की देखभाल शुरू कर दी है. भोजन, पानी और उचित देखभाल के अभाव में इन तीनों की भी हालत बिगड़ती जा रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते ग्रेट डेन नस्ल के लग रहे थे. कुत्तों की देखभाल अतीक का परिवार कर रहा था जो पास के एक घर में रह रहा था. लेकिन 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का परिवार मुसीबत में फंस गया.
कभी जलवा था अतीक के कुत्तों का भी
परिवार की गिरफ्तारी के बाद इन कुत्तों की देखभाल करने वाले नहीं रहे. पड़ोसियों ने भी पुलिस के डर से कुत्तों को खाना देना बंद कर दिया था. इसी वजह से देखभाल के अभाव में दो कुत्तों की मौत हो गई. बताया जाता है कि गैंगस्टर अतीक अहमद को कुत्तों का बेहद शौक था और अच्छे दिनों में इन कुत्तों का बहुत रुतबा था. अतीक अहमद ने इन कुत्तों को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से तब मिलवाया था जब वे अतीक की बहन की शादी में शामिल होने आए थे.
ये भी पढ़ें :-Umesh Pal Murder Case: BSP नेता पर उमेश पाल हत्याकांड में 25 हजार का इनाम घोषित, हत्या के बाद से ही हैं फरार