Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बुलडोजर की गरज सुनाई दी, जब सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर चलाया गया. यहां पीडीए की टीम तीन बुलडोजर लेकर पहुंची थी जिसके बाद अतीक अहमद के घर पर बनी अस्थाई बाउंड्री वॉल, टीन शेड को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया है.


अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास पर चला बुलडोजर


दरअसल अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास को पीडीए ने 22 सितंबर 2020 को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद यहां अस्थाई तौर पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी. पीडीए द्वारा कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन बावजूद इसके वॉल को यहां से नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए इस निर्माण को ध्वस्त कर दिया. पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी आलोक पाण्डेय के ने कहा कि अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास के साथ ही कुछ अन्य संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा.


प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कही ये बात


आलोक पांडेय ने कहा कि अतीक अहमद के साथ उसके सहयोगी खालिद जफर और उसके भाई माज के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है. इन्होंने भीटी में बगैर ले आउट पास कराए 45 बीघा भूखंड पर अवैध प्लाटिंग कर लिया है. पीडीए ने नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 (1)
और धारा 28 (1) में निर्माण कार्य को रोकने के लिए 20 जुलाई 2021 को नोटिस जारी किया था.


अतीक के वकील ने कार्रवाई को बताया दिखावा


वहीं अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास पर की गई कार्रवाई को उनके वकील निसार अहमद सिद्दीकी ने दिखावे की कार्रवाई करार दिया है. उन्होंने कहा है कि यहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है. केवल पशुओं को अंदर आने से रोकने के लिए टीन शेड की बाउंड्री वॉल बनाई गई थी. इसके साथ ही पशुओं को बांधने के लिए टीन शेड और कर्मचारियों के लिए टॉयलेट बनाया गया था. जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ दोनों जेल में बंद हैं और यहां पर कोई अवैध निर्माण नहीं हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: क्या हुआ जब यूपी विधानसभा में पहली बार आमने-सामने आए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव


BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा