(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atiq Ahmed Shifting: अतीक अहमद की यूपी में एंट्री, पांच साल बाद वापस लौटा माफिया, 3 राज्यों से गुजरा काफिला
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की यूपी में एंट्री हो चुकी है. इससे पहले रविवार शाम को उसके काफिले को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से रवाना हुई थी.
Atique Ahmed Shifting: साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से रविवार को रवाना हुआ अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का काफिला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश कर चुका है. राज्य में माफिया की पांच साल बाद एंट्री हो रही है. इस दौरान अतीक अहमद को लेकर आ रही यूपी पुलिस (UP Police) को चार राज्यों से गुजरना पड़ा है. हालांकि इस दौरान काफिला कई जगहों पर रोका गया.
अतीक अहमद का काफिला गुजरात से देर रात राजस्थान में घूसा था. इसके बाद सुबह करीब सात बजे काफिले की मध्य प्रदेश में एंट्री हुई है. हालांकि एमपी के शिवपुरी पहुंचने से करीब 30 किमी पहले काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया था. इससे पहले भी रात में काफिले का गाड़ियों में तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर काफिले को रोका गया था. जबकि सुबह करीब नौ बजे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में काफिला एंट्री किया. काफिले ने यूपी के झांसी में एंट्री की.
Watch: अतीक अहमद का काफिला रोका गया, बेखौफ माफिया बोला- 'काहे का डर...'
जून 2019 से था साबरमती
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार शाम को माफिया और नेता अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपी है.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम सुबह साबरमती जेल पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम करीब छह बजे एक पुलिस वैन में अहमद को लेकर निकल गई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है. उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था.