UP Politics: यूपी में मंगलवार का दिन सियासी दंगल से भरा रहा. एक तरफ जहां बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी का लखनऊ में समापन हुआ जिसमें खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया तो वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी मंगलवार से 3 दिनों के अपने यूपी दौरे के पहले दिन अयोध्या पहुंचे. उससे पहले लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी ने बाहुबील नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी ज्वाइन कराई. अब इसे लेकर बीजेपी असदुद्दीन ओवैसी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साध रही है.


असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या से की. उससे पहले असदुद्दीन ओवैसी जब लखनऊ पहुंचे तो यहां एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जेल में बंद माफिया बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी को एआईएमआईएम की सदस्यता दिलाई.


इसके बाद अयोध्या पहुंचे सांसद ओवैसी ने कहा कि अगर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी कहीं जाते हैं तो उन्हें बाहुबली कहा जाता है लेकिन जब बात संगीत सोम, सुरेश राणा की होती है तो वह नेता हो जाते हैं. इस पर सरकार में कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह का साफ तौर पर कहना है कि अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर सबसे ज्यादा मुकदमे हैं, वह जेलों में बंद है. उन पर एनएसए और गैंगेस्टर लगा है. वह संगठित अपराध से जुड़े लोग हैं और ऐसे अपराधियों के साथ उत्तर प्रदेश में यहीं होता है. 


कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि 'अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क की गई है. जबकि सुरेश राणा या संगीत सोम इस तरह के संगठित अपराध में कभी भी लिप्त नहीं रहे हैं, मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान जरूर उन पर मामला दर्ज हुआ था लेकिन वह भी कोर्ट ने खत्म कर दिया है. और ऐसे में उनकी तुलना अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से नहीं की जा सकती.'


वहीं बीएसपी के आज समाप्त हुए प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को लेकर उनका कहना है कि यूपी में जाति धर्म पर राजनीति करने का समय समाप्त हो चुका है. 2017 में यूपी की जनता ने यह बता दिया कि उसने विकास के नाम पर ही वोट दिया है. जब जब चुनाव करीब आते हैं तो पार्टियां जाति धर्म के आधार पर वोट बैंक तैयार करने लगती हैं. मायावती सत्ता से बाहर रह चुकी हैं और कई सारे एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं अब प्रबुद्व की बात कर रही हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.


वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मंगलवार को अयोध्या जाने पर सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने तो यहां तक कह दिया कि अयोध्या जाने से ओवैसी का कल्याण होगा फिर उन्हें सद्बुद्धि आएगी और फिर वो बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 'ये अच्छी बात है कि ओवैसी अयोध्या गए हैं भगवान श्री राम ने उन्हें सद्बुद्धि दी है, राम के चरणों में गए हैं राम के चरणों में जो जाता है उसका ही कल्याण हो जाता है, मेरी उनको शुभकामना है.'


इसे भी पढ़ेंः


यूपी में हिंदुओं को भी चुनाव लड़ाएगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी बोले- सबको बराबर भागीदारी देंगे


Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- 'डबल इंजन के दोनों ड्राइवर भाग गये हैं'


यह भी देखेंः