Delhi Designated CM Atishi: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है. विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया. राय ने कहा कि अगले चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी जी को दी जा रही है. सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है.


आम आदमी पार्टी के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. कन्नौज सांसद ने कहा कि मैं दिल्ली की नई सीएम (आतिशी) को धन्यवाद देना चाहता हूं. AAP ने दिल्ली को एक नया सीएम दिया है, मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी.


आजम खान के पास नहीं हैं 10 हजार रुपये! जुर्माना भरने के लिए मांगा समय, बताई ये वजह


आतिशी ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर आज मैं किसी और पार्टी में होती, तो मुझे शायद चुनाव लड़ने के लिए भी टिकट नहीं मिलता. लेकिन, मुझे अरविंद केजरीवाल ने एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री की कमान सौंपने का फैसला किया है.आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा, “भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं.


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि मेरे इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी का कोई नेता सीएम बनेगा. अगले दो-तीन दिन के अंदर विधायक दल की बैठक होगी. उसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. मनीष सिसोदिया का भी कहना है वो दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कहेगी, सिसोदिया ईमानदार हैं. मेरा और मनीष सिसोदिया का फैसला आपके हाथ में है. हम जनता की अदालत में जा रहे हैं.