कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सेवरही कस्बे में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में आई तकनीकी खामी के चलते पांच गुना अधिक रुपये निकलने लगे. 500 रुपये निकालने पर एटीएम से 2500 रुपये बाहर आ रहे थे. यही नहीं, पांच गुना अधिक रकम निकलने के बावजूद उपभोक्ता के खाते से कटौती भी नहीं हो रही थी. एटीएम से पांच गुना अधिक रुपये निकलने की बात जब शहर में फैली तो एटीएम के बाहर लंबी लाइन लग गई.


कुछ ही देर में 15 लाख रुपये साफ
मात्र कुछ ही घंटों में एटीएम से 15 लाख रुपये निकल गए. अचानक इतने ज्यादा रुपये निकलता देख बैंककर्मियों के होश उड़ गए. संदेह होने पर बैंककर्मियों ने निकासी की जानकारी ली तो तकनीकी खराबी की वजह सामने आई. आनन-फानन में बैंककर्मियों ने एटीएम से पैसे निकालने वालों का डिटेल खंगाली और पुलिस को तहरीर सौंपी. तहरीर देने के बाद कुछ उपभोक्ताओं ने सहमति से बैंक पहुंचकर रुपये वापस कर दिए.


मामले की जांच जारी
पूरे मामले में एसओ सेवरही उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. बैंककर्मियों से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी मिली है कि तकनीकी खराबी की वजह से एटीएम से निकाले जा रहे रुपये पांच गुना अधिक निकल रहे थे. एटीएम से अधिक निकासी करने वालों की पहचान कर रुपये वापस कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक, SIT को दिए गए जांच के आदेश- जानें पूरा मामला


भदोही: हाइवे पर खड़े कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, 5 लोगों की मौत