Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर पर शिकंजा, प्रयागराज पुलिस ने साबिर के घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस
Prayagraj News: उमेश पाल विधायक बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का इकलौता चश्मदीद गवाह था. 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की फायरिंग और बम बरसा कर हत्या कर दी गई थी.
![Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर पर शिकंजा, प्रयागराज पुलिस ने साबिर के घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस attachment notice pasted on Shooter Sabir House in Umesh Pal Shootout Case by Prayagraj police Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर पर शिकंजा, प्रयागराज पुलिस ने साबिर के घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/5dc40866e61d25784c88d1943b0f6e311691900120782211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umesh Pal Shootout Case: प्रयागराज (Prayagraj) के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल एक और शूटर पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने साबिर के घर पर भी कुर्की का नोटिस लगाया है. शूटर साबिर पर पांच लाख रुपए का ईनाम है. सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर पर फायरिंग करता हुआ साबिर दिखाई दिया था. पुलिस ने साबिर के घर पर धारा 82 का नोटिस चिपकाया है. बता दें कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को रास्ते से हटाने की साजिश गुजरात की साबरमती और बरेली जेल में रची गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर पर कार्रवाई
उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड का इकलौता चश्मदीद गवाह था. 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की फायरिंग और बम बरसा कर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड की पुलिस ने 24 मई को पहली चार्जशीट दायर की थी. चार्जशीट में सदाकत खान को आरोपी बनाया गया था. दूसरी चार्जशीट एसीपी की ओर से दाखिल की गई. कुल 1979 पेज की चार्जशीट में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया.
ईनामी साबिर के घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाया
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के बाद अब शूटर साबिर पर शिकंजा कसा है. ईनामी शूटर साबिर के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हुआ है. शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी नोटिस लगाने की कार्रवाई हो चुकी है. शूटर साबिर का पुश्तैनी घर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव में है. उमेश पाल की हत्या के बाद से शूटर साबिर फरार चल रहा है. धारा 82 की कार्रवाई होने से साबिर पर सरेंडर करने का दबाव बढ़ गया है. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस साबिर के घर को कुर्क कर सकती है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम भगोड़े घोषित हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)