Attack On Asaduddin Owaisi: हैदराबाद के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के पिलखुवा में हमला हुआ.


हैदराबाद सांसद पर हुए हमले के बाद राजनीतिक दलों ने भी प्रतिक्रिया दी और मामले की जांच की मांग की. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक  ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पर जिस तरह से हमला किया गया बहुत ही गंभीर घटना है. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है जो भी नेता यूपी में जा रहे है उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो. उन्हें सुरक्षा दी जाए. एनसीपी नेता ने मांग की है कि  इस मामले की जांच होनी चाहिए.


शिवसेना, AAP और समाजवादी पार्टी ने दिया यह बयान
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी  पर हमले से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी सरकार विपक्ष के लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. 


वहीं समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दु:खद एवं निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो.


इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा ' ओवैसी साहब पर हमले की घटना का चुनाव आयोग संज्ञान ले. उत्तर प्रदेश के चुनाव में माहौल बिगाड़ने का काम जो लोग कर रहे हैं उनसे सख़्ती से निपटना चाहिए.'


ADG प्रशांत कुमार ने दी यह जानकारी
ADG (कानून-व्यवस्था), प्रशांत कुमार ने कहा कि विस्तृत पूछताछ और CCTV फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला. दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है.


ADG ने कहा कि पूछताछ के हिसाब से ये लड़के सांसद जी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे. आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस हमला किया. इस घटना में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है.


असदुद्दीन ओवैसी ने किया था ट्वीट
बता दें गुरुवार शाम को हैदराबाद सांसद ने ट्वीट किया- 'मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला.'


हमले के बाद लोकसभा सांसद ने कहा था कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है.


Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले युवकों ने पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस को बताया क्यों चलाई गोलियां


Asaduddin Owaisi Car Attacked: फायरिंग में कैसे बचे AIMIM नेता? खुद असदुद्दीन ओवैसी की जुबानी जानिए