Attack on Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. समाचार एजेंसी ANI ने कहा कि सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. बता दें गुरुवार शाम को गाजियाबाद में पिलखुवा के पास सांसद पर हमला हो गया था.
सांसद पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को ADG (कानून-व्यवस्था), प्रशांत कुमार ने कहा था कि विस्तृत पूछताछ और CCTV फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला. दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है.
ADG ने कहा कि पूछताछ के हिसाब से ये लड़के सांसद जी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे. आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस हमला किया. इस घटना में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है.
ट्वीट कर सांसद ने दी थी हमले की जानकारी
हैदराबाद सांसद ने गुरुवार शाम ट्वीट कर हमले की जानकार दी. उन्होंने लिखा- 'मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला.'
हमले के बाद लोकसभा सांसद ने कहा था कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है.
Asaduddin Owaisi Car Attacked: फायरिंग में कैसे बचे AIMIM नेता? खुद असदुद्दीन ओवैसी की जुबानी जानिए