प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी के प्रयागराज में बीजेपी पार्षद पर जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के धूमन गंज के वार्ड नंबर 4 के बीजेपी पार्षद पर बम और गोलियों से ताबड़तोड़ हमला किया गया। जिसमें पार्षद और उनका भतीजा घायल हो गया। हैरान करने वाली बात ये है कि हमले के वक्त इलाके की लाइट भी कट गई, जिससे बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई जगहों पर दबिश भी दी, लेकिन हमलावर अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
बीजेपी पार्षद की स्कार्पिओ गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर बदमाशों ने बम बरसाए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमला इतना जबरदस्त था कि गाड़ी का शेड तक धस गया। जब बम गाड़ी में बैठे लोगों को नहीं लगा, को बदमाशों ने गाड़ी पर एक के बाद एक कई फायर किए। इस हमले में बीजेपी पार्षद शिवकुमार और उनका भतीजा गोली लगने से घायल हो गया।
गौतलब है कि बीजेपी पार्षद शिवकुमार और उनका भतीजा एक भंडारे से लौट रहे थे, तभी सुनसान इलाके में घात लगाए बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर अचानक से बम और गोलियों से हमला कर दिया। जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया इलाके की लाइट भी उसी वक्त कट गई। जिससे सभी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पार्षद शिवकुमार का कुछ लोगों की दुश्मनी चल रही थी और उन्होंने इलाके के थाने धूमन गंज में कई बार आरोपियों की शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को टाल दिया। घायल पार्षद को देखने पहुंची बीजेपी की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने भी पुलिस की लापरवाही पर गुस्सा जताया