यूपी: बीजेपी विधायक पर दबंगों का हमला, गनर की जमकर की पिटाई, सपा ने कसा तंज
बृजेश को उनकी ससुराल में पड़ोसियों से मारपीट की खबर मिली थी. हमले की खबर के बाद विधायक काफिले के साथ अपनी ससुराल पहुंचे थे. ससुराल पहुंचते ही दबंगों ने विधायक के काफिले पर हमला बोल दिया.
![यूपी: बीजेपी विधायक पर दबंगों का हमला, गनर की जमकर की पिटाई, सपा ने कसा तंज Attack on BJP MLA Brijesh Prajapati convoy gunner injured in Lucknow यूपी: बीजेपी विधायक पर दबंगों का हमला, गनर की जमकर की पिटाई, सपा ने कसा तंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10181217/WhatsApp-Image-2020-08-10-at-12.08.32.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. बांदा के तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति के काफिले पर हमला हुआ है. हमले में दबंगों ने विधायक के गनर की जमकर पिटाई की है. दबंगों ने गनर की वर्दी भी फाड़ दी है. गनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग कुम्हार मंडी की है. इस इलाके में बृजेश प्रजापति की ससुराल है. बृजेश को उनकी ससुराल में पड़ोसियों से मारपीट की खबर मिली थी. हमले की खबर के बाद विधायक काफिले के साथ अपनी ससुराल पहुंचे थे. ससुराल पहुंचते ही दबंगों ने विधायक के काफिले पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने विधायक के साले और गनर की जमकर पिटाई की. हमले में गनर को काफी चोटें आई हैं. वहीं, हमले की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सपा ने कसा तंज उधर, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर तंज कसा है. सपा ने ट्वीट कर कहा, "जिस सरकार में सत्ता पक्ष का विधायक तक सुरक्षित नहीं उस जंगलराज में आम नागरिक कितना असुरक्षित होगा अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं! लखनऊ में बांदा के तिंदवारी से BJP MLA बृजेश प्रजापति पर हमला भाजपा सरकार के जंगलराज का एक और सबूत है। हमलावरों पर कार्रवाई करे सरकार।"
जिस सरकार में सत्ता पक्ष का विधायक तक सुरक्षित नहीं उस जंगलराज में आम नागरिक कितना असुरक्षित होगा अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं!
लखनऊ में बांदा के तिंदवारी से BJP MLA बृजेश प्रजापति पर हमला भाजपा सरकार के जंगलराज का एक और सबूत है। हमलावरों पर कार्रवाई करे सरकार। pic.twitter.com/VqCtSzN4Qj — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 10, 2020
ये भी पढ़ें:
यूपी: परशुराम की मू्र्ति पर राजनीति तेज, अखाड़ा परिषद ने कहा- ये समाज को बांटने की कोशिश
यूपी: हापुड़ में मासूम का अपहरण के बाद गैंगरेप, पुलिस ने जारी किए आरोपियों के स्केच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)