लखनऊ (संतोष कुमार). गुंडों और माफियाओं पर लगातार कार्रवाई करने में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए जेल में बंद धनंजय सिंह का नाम लगातार फायरिंग, जानलेवा हमले और धमकी में आ रहा है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में हरदोई के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कालिया पर रेलवे की ठेकेदारी को लेकर जानलेवा हमला हुआ तो सुरेंद्र कालिया ने धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है और अब एफआईआर की तहरीर दी है.


राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम आलमबाग इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब अजंता अस्पताल के ठीक सामने हरदोई के संडीला से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कालिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. सुरेंद्र कालिया पर हुई इस फायरिंग में उनके ड्राइवर को दो गोली लगी और घायल हो गया. पैदल आए दो हमलावर मौके पर भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गए.


आनन-फानन में ड्राइवर को अजंता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार हालत खतरे से बाहर बताई गई. राजधानी में सरेशाम हुई इस फायरिंग की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा भी पहुंच गए.


रेलवे के ठेके पर कब्जे की लड़ाई


सुरेंद्र कालिया ने इस जानलेवा हमले का आरोप जौनपुर जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगाया है. पुलिस को दी गई तहरीर में सुरेंद्र कालिया ने साफ लिखा कि रेलवे के ठेके पर कब्जा करने के लिए धनंजय सिंह ने अपने शूटरों से उस पर हमला कराया है. हालांकि सुरेंद्र कालिया का भी आपराधिक इतिहास रहा है. हजरतगंज, हुसैनगंज, कृष्णा नगर में मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पूर्व सांसद धनंजय सिंह का लगातार वारदातों में नाम आ रहा है.


इससे पहले मौजूदा सरकार में ही धनंजय सिंह पर मुख्तार अंसारी के विधायक प्रतिनिधि रहे मोहम्मद शाहिद ने भी जानलेवा हमले का आरोप धनंजय सिंह पर लगाया था. जौनपुर में भी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को धनंजय सिंह ने ठेकों के लिए अपहरण कर धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Encounter: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग को लेकर दाखिल हुई याचिका, 15 जुलाई को होगी सुनवाई


यूपी: शाहजहांपुर में गिरफ्तार हुआ फर्जी विधानसभा अध्यक्ष, कॉल डिटेल से खुला राज