कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में फिर स्वास्थ्य टीम पर हमले का मामला सामने आया है. कुशीनगर में कोरोना की जांच करने गई स्वास्थ्य टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है. ग्रामीणों के हमले में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी का शीशा टूट गया है. टीम ने किसी तरह से वहीं से से भाग कर अपना जान बचाई. पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है.


ये घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के पगरा पडरी गांव की है. दरअसल, इस गांव मे पहले से कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज था. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगों का सैंपल लेने गई थी. गांववालों ने सैंपल देने से मना कर दिया और टीम का विरोध करने लगे. स्वास्थ्य टीम के सैंपल लेने की बात कहने पर गांववाले भड़क गए और टीम पर डंडे से हमला कर दिया. गांववालों ने टीम की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. गनीमत रही कि हमले में टीम टीम के किसी भी सदस्य को चोट नहीं लगी. मौके से भागकर स्वास्थ्य टीम ने पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.


कई लोगों पर केस दर्ज
वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



बस्ती जिला जेल में कोरोना का हमला, 191 कैदी संक्रमण की चपेट में आए, बैरक को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड


यूपी: आगरा में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण, मरीजों की संख्या 2100 के पार