वाराणसी: मध्य प्रदेश के सिंगरौली थाने में कायम एक मुकदमे में वांछित को पकड़ने के लिए बनारस पहुंची एमपी पुलिस पर अभियुक्त के घरवालों ने हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा कर ले गए. हमले में इंस्पेक्टर और सिपाही जख्मी हो गए हैं. मध्य प्रदेश पुलिस के बताने पर शिवपुर थाना प्रभारी नागेश सिंह ने हमला करने वालों को और मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.


धन उगाही के मामले दर्ज किया गया था मुकदमा
मामले को लेकर एमपी पुलिस के जख्मी सिपाही दयानंद सिंह ने बताया कि सिंगरौली थाने पर प्राइवेट कंपनियों में जॉब दिलाने के नाम पर धन उगाही मामले में एक मुकदमा कायम किया गया था. वांछित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज महेश नगर कॉलोनी शिवपुर का निवासी रमेश सिंह पुत्र चंदन सिंह को क्राइम संख्या 352/20 धारा 420, 294, 506, 34 आईपीसी में पकड़ने के लिए बुधवार को पुलिस की टीम बनाई गई थी.


अभियुक्त के घरवालों ने किया हमला
दयानंद सिंह ने बताया कि ''शिवपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर जब उसे थाने से लेकर जाने लगे तो थाने से 100 मीटर की दूरी पर 5 से 6 की संख्या में आए रमेश सिंह के घरवालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमे हमारे इंस्पेक्टर और मुझे चोट आई. मेरा सिर फट गया है इंस्पेक्टर के मुंह से खून बहने लगा. हमला करने के बाद परिजन रमेश सिंह को छुड़ाकर ले गए. घटना की जानकारी होने पर शिवपुर पुलिस सभी को पकड़ कर लाई है''



ये भी पढ़ें:



UP: बच्चों के यौन शोषण के मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, सीबीआई ने मांगी 5 दिनों की कस्टडी रिमांड


WHO ने कोविड-19 से बचाव में योगी सरकार के प्रयासों को सराहा, अन्य राज्यों के लिए नजीर बन सकती है ये रणनीति