मैनपुरी. प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. दरअसल, कासगंज के बाद अब मैनपुरी में पुलिस पर हमला हुआ है. यहां दो पक्षों के लोगों ने पुलिस की टीम पर जमकर पथराव किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, थाना विछवां इलाके के गांव जिरौली में बलराम और रविंद्र के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था. इसी झगड़े की शिकायत पर पुलिस मौके पर गई थी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव कर दिया.
12 के खिलाफ केस दर्ज
खबर के मुताबिक, झगड़े की सूचना पाकर मौके पर विछवां थाने के उपनिरीक्षक अतवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत नहीं हुएऔर देखते ही देखते दोनों पक्षों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव किया. पुलिस ने मामले में रविन्द्र और बलराम को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाकी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने पांच नामजद और सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: