गोंडा: गोंडा में अपराधी इस कदर बेलगाम है कि पुलिस टीम पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों पर जब छापेमारी हुई तो बौखला गए और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर पत्थरबाजी कर डाली. पुलिस किसी तरह से पहले तो वहां से भाग खड़ी हुई, बाद में अन्य पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुटी है. ताजा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गोड़ियन पुरवा का है. जहां आबकारी व कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर शराब माफियाओं पर नकेल कसने गई थी, लेकिन वहां पर दबंग प्रधान ने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस दौरान, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.


पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब को बरामद करने के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा.


अपर पुलिस अधीक्षक का बयान


वहीं, पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कोतवाली नगर के अंतर्गत गोड़ियन पुरवा एक गांव है, जहां पर अवैध शराब का धंधा किये जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर आबकारी टीम द्वारा छापेमारी की गई है. जब आबकारी टीम गांव में थी तो दबंग ग्राम प्रधान व उनके अन्य साथियों ने मिलकर उन पर पथराव किया, इस दौरान पुलिस टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.


इस घटना का कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया और कोतवाली नगर पुलिस ने दबिश देकर घटना में संलिप्त आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध शराब की बरामदगी भी हुई है, किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री नहीं करने दी जाएगी, इसे रोकने के लिये लगातार दबिश दी जा रही है.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: लेजर शो के जरिये भगवान राम के जीवन का प्रसंग, 24 घाटों पर भव्य होगा दीपोत्सव, पढ़ें आयोजन की पूरी जानकारी