लखनऊ: राजधानी लखनऊ में धनतेरस से एक दिन पहले शहर के सबसे बड़े सर्राफा कारोबारी बद्री ज्वेलर्स के मालिक को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी. कार से घर जा रहे सर्राफा कारोबारी को हाथ में गोली लगी है, जिसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.


बाल बाल बचे अभिषेक


घटना बुधवार देर शाम उस वक्त की है जब विकास नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर स्थित बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी अपना प्रतिष्ठान बंद कर पत्नी के साथ कार से घर जा रहे थे. जैसे ही शोरूम से कार आगे बढ़ी थी कि पीछे से सफेद रंग की कार से आए 4 लड़कों ने उतरकर पहले अभिषेक को कार से उतारने की कोशिश की. जब कार से नहीं उतरे तो उनमें से एक लड़के ने गोली मार दी और फरार हो गए. गोली अभिषेक केसरवानी के बाएं हाथ को छूते हुए कंधे में लगी है. आनन-फानन में अभिषेक केशरवानी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.


लड़कों से अभिषेक का झगड़ा हुआ था


मामला राजधानी के सबसे बड़े सर्राफा कारोबारी बद्री सर्राफ से जुड़ा था, लिहाजा घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, डीसीपी के साथ तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाकर इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम शोरूम पर आए कुछ युवकों से अभिषेक का झगड़ा हुआ था. पुलिस को आशंका है घर जा रहे अभिषेक को इन्हीं लड़कों ने पहले कार से उतारने की कोशिश की और फिर गोली मार दी. पुलिस ने घटना में किसी भी लूट से इनकार किया है.


फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 7 टीमें बना दी गई हैं. लेकिन धनतेरस से एक दिन पहले हुई यह घटना पुलिस के दीपावली पर चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे की कलाई जरूर खोल रही है.


ये भी पढ़ें.


अयोध्याः तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें- किस कार्यक्रम को किया गया निरस्त