नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा सेक्टर-52 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ओपी यादव पर उनके घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-34 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे आईसीयू में हैं। ओपी यादव इस बार फोनरवा के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव 21 जुलाई को होना है। पुलिस ने चुनावी रंजिश समेत सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।


सेक्टर-52 आरडब्ल्यू के अध्यक्ष ओपी यादव पर देर रात कुछ बदमाशों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया । गौरतलब है कि यादव ने कल शाम अपने पैनल के साथ सेक्टर-39 के सामुदायिक केंद्र में फोनरवा चुनाव को लेकर एक पार्टी दी थी जिसमें लगभग सभी आरडब्लयूए के अध्यक्ष और महासचिव आये थे, जिन्हें फोनरवा में वोट देना है। पार्टी देर रात खत्म हुई, जिसके बाद ओपी यादव करीब रात 12 बजे के बाद वहां से अपने घर के लिए निकले और जब वो घर पहुंचे तो तीन से चार युवक वहां खड़े थे और बिना कुछ कहे अचानक से हमला कर दिया ।


एसपी सिटी नोएडा विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट के बाहर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव पर जानलेवा हमला हुआ है, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब वो खतरे से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में मामला रंजिश का लग रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।