1.

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बदमाश फिर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को 12 घंटे के भीतर दो सपा नेताओं पर हमले हुए। इनमें से एक ही मौत हो गई। जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं से पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। आम लोग भी कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े सपा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं उस घटना के 12 घंटे के भीतर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और प्रवक्ता ब्रजपाल राठी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसएसपी वैभव कृष्ण से मुलाकात कर वारदातों पर अपना विरोध दर्ज कराया और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

2.

कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी तीन शातिर बदमाश घायल। लूट का माल बांटने को लेकर हुए झगड़े में अपने एक साथ ही हत्या कर दी थी। तीन दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 अवैध असलहे, कारतूस और दो बाइक बरामद किए हैं। बिल्हौर कोतवाली पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया है।

3.

इटावा पुलिस ने साइबर क्राइम के 25 हजार के इनामी बदमाश मास्टरमाइंड को मुठभेड़ के बाद दबोचा। ये मास्टरमाइंड कई प्रदेशों में साइबर क्राइम और एटीएम ब्रेक की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है। मुठभेड़ के दौरान एटीएम हैकिंग कॉल स्निफिंग और हाईटेक अपराधों का विशेषज्ञ असित क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हुआ। बता दें कि एक मुखबिर से सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश की कार का पीछा करने के बाद मुठभेड़ हुई थी।

4.

यूपी के बरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ऑडी कार ने मोटरसाइकिल सवार दरोगा और सिपाही को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने ऑडी कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि ऑडी कार बड़े व्यापारी कन्हिया गुलाटी की है। उनका कहना है कि कार ड्राइवर और कार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन में लग गई है। कार ड्राइवर चला रहा था या कोई और इसके लिए पुलिस जांच कर रही है।

5.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में पुलिस ने 5 लाख 92 हजार के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में से दो ने एक महीने पहले हरियाणा में एक कारोबारी के घर से 60 लाख रुपये चोरी किए थे। वहीं, हरियाणा पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपियों ने मुरादाबाद के एक व्यक्ति से संपर्क किया और नकली नोट लेकर खुद को गिरफ्तार करवा दिया। आरोपियों ने हरियाणा के कारोबारी को फंसाने के लिए नकली नोट लिए थे, लेकिन पुलिस की सख़्ती के साथ कि गई पूछताछ में आरोपियों की पोल खुल गई और मामले का खुलासा हो गया।

6.

गोवर्धन थाना इलाके के अडीग कस्बे की भातू कालोनी मे पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर कच्ची शराब ओर शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया। कहा जा रहा है कि हर बार भातू कालोनी में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जाती है, इसके बावजूद कच्ची शराब बनाने का कारोबार यहां जारी है। जिस कारण आबकारी विभाग और पुलिस सवालों के घेरे में है।

7.

सहारनपुर में हथकड़ी लगे कैदी से रिश्वत लेते हुए सिपाही कैमरे में कैद हुआ। सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल। इस मामले में सहारनपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। पेशी पर लाए गए कैदी से ली थी रिश्वत।

8.

बस्ती में नगर बाजार के कलवारी रोड पर नगर थाने के अक्सडा निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार देर रात ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों इसी थाना क्षेत्र के महुरैया के निवासी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो लालगंज थाना क्षेत्र के कछुआडे गांव से लौट रहे थे। कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। इसलिए इनमें दो का शव कार की बॉडी काटकर निकाला गया।

9.

फिरोजाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। 20 वर्षीय इकलौते युवक का सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि युवक कल शाम को दोस्तों के साथ दावत खाने गया था। मामला थाना शिकोहाबाद के अटेपुर रोड का है।

10.

यमुनोत्री हाइवे पर फौजी समेत दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां होटल कर्मचारियों ने डंडों से युवक को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। खून से लथपथ युवक मदद की गुहार लगाता रहा। उसे बचाने आए एक शख्स को भी दबंगों ने पीटा। मारपीट की ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। मामला कोतवाली बडौत क्षेत्र का है।