UP News: सिंचाई विभाग के ठेकेदार के चालक से लूट का प्रयास, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Shamli: शामली जनपद के पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट के बाहर सिंचाई विभाग के चालक से पांच हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी लूटने का प्रयास किया.
Shamli News: जनपद में एक बार फिर बदमाशों के हौसले चरम पर हैं जहां दिनदहाड़े रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोगों से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर बने एसपी आवास के पास बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट का है जहां पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार का चालक सरकारी गाड़ी लेकर खाना खाने के लिए आया था. जिसके साथ मारपीट करके गाड़ी लुटने का प्रयास किया गया.
गाड़ी लुटने का किया प्रयास
आपको बता दें कि पीड़ित चालक शिव कुमार गाड़ी से उतरकर फोन पर बात कर था, तभी रोडवेज बस से पांच आरोपी उतरे जिनके हाथों में पिस्टल थी, जिसके दम पर सभी ने चालक को पिस्टल दिखाते हुए उसके साथ मारपीट की और गाड़ी लूटने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई जिसके कारण गाड़ी को छोड़कर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए, जाते वक्त पीड़ित पास खड़े एक छोटे बच्चे को ₹50 देकर फरार हुए हैं. तो वहीं भागते वक्त आरोपियों में से एक की पिस्टल वहां पर गिर गई है. पीड़ित द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने घटना के दौरान हवाई फायरिंग भी की थी.
पुलिस ने कहा जल्द किया जाएगा खुलासा
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेस्टोरेंट्स पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी लेते के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पीड़ित का कहना है कि मैं गाड़ी के पास ही खड़ा था, तभी हथियार से लैस पांच लोग मेरे पास आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया, मारपीट करने के बाद आरोपियों ने गाड़ी लूटने का प्रयास किया. जिसमें गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई, आरोपी को खाली हाथ भागना पड़ा. पांचों बदमाश रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. इस मामले में जितेन्द्र तोमर सीओ शामली का कहना है कि घटना की जानकारी हुई थी पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-