गाजियाबाद में महिला को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दिल्ली एनसीआर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामले में गाजियाबाद के प्रताप विहार में एक महिला को दो बदमाशों ने लूटने की कोशिश की है.
![गाजियाबाद में महिला को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात Attempt to rob woman in Pratap Vihar in Ghaziabad uttar pradesh ANN गाजियाबाद में महिला को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/16023709/crimescene.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद में रहते हैं और अक्सर देर शाम को अपने ऑफिस से घर जाते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि गाजियाबाद के प्रताप विहार में शातिर लुटेरे घूम रहे हैं. हम आपको आज ऐसे लुटेरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पल भर में आपको लूटकर फरार हो जाएंगे.
महिला को लूटने की कोशिश
दरअसल, गाजियाबाद में कुछ ऐसे शातिर लुटेरे घूम रहे हैं, जो आपको सेकंडो में लूटकर मौके से फरार हो सकते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के प्रताप वहार का है. जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां अपराधी अब बेलगाम हो गए हैं. इलाके में कुछ बदमाशों ने रात 9:00 बजे ऑफिस से वापिस आ रही एक महिला को लुटने की कोशिश की है.
CCTV में कैद हुई वारदात
यहां अपने दफ्तर से घर की ओर आती एक महिला को रॉन्ग साइड से आते दो स्कूटी सवार बदमाशों ने अचानक से महिला का बैग छीनने कि कोशिश की. महिला ने बैग को मजबूती से पकड़ा हुआ था. इसलिए कामयाब नहीं होने पर बदमाश महिला को नीचे गिरा कर फरार हो गए. सारा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
बदमाशों की तलाश जारी
फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया और जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः रिंकू शर्मा मर्डर केस: क्यों निशाने पर है केजरीवाल सरकार? कैसे हुई थी उस रात ये वारदात
बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया OTT प्लेटफार्म पर सेंसरशिप की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)