UP News: बस्ती के बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, भीड़ और पुलिस ने ऐसे फेल किया प्लान
UP News: बस्ती जिले के महराजगंज कस्बे में स्थित बैंक मे बीती रात चोर घुस गए. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया.
Basti News: बस्ती जिले के महराजगंज कस्बे में स्थित बडौदा यूपी बैंक की महराजगंज की शाखा में बीती रात करीब 10 बजे एक चोर खिड़की में लगे लोहे के छड़ को काटकर अंदर घुस गया था. ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के जवान जगदीश वर्मा को कुछ शक हुआ तो वह सतर्क हो गया. चेक करने के लिए छत के ऊपर स्थित बैंक के बाहरी हिस्से में पहुंचा और टॉर्च जलाकर देखने लगा, तभी उसे खिड़की में लगे लोहे के छड़ कटे दिखे. वह और आगे जा कर देखा तो उसे चोर का पैर दिखाई पड़ा. बैंक गार्ड ने चुपचाप चोर पर नजर बनाए रखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों के अलावा कप्तानगंज थाने पर दी.
जानकारी होते ही बैंक के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज दीपक दुबे पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और बैंक कर्मचारियों को फोन कर बुलाया गया. भीड़ की आवाज सुनकर चोर बैंक के अंदर अलमारी के ऊपर छुप कर बैठ गया. बैंक का ताला खोलने के बाद मौजूद पुलिसकर्मी अंदर चोर की तलाश करने लगे. चोर के पास असलहे होने की आशंका पर बंदूक को अलर्ट मोड पर लेकर पुलिस टीम अंदर घुसी, तभी देखा कि चोर बैंक में रखें फाइलों के बीच छिप कर बैठा था. वह धीरे-धीरे निकल रहा था तभी पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
आरोपी चोर को जैसे ही पुलिस बैंक के बाहर लाई तो भीड़ उसे पीटने के लिए टूट पड़ी. किसी तरीके भीड़ से बचाते हुए चोर को पुलिस ने जीप में बैठाया तो इसी बीच भीड़ से किसी ने पुलिस पर पत्थर बाजी कर दी. घटना में पास में खड़े एक व्यक्ति को पत्थर लगने से उसका सिर फट गया. पुलिस भीड़ से बचते हुए चोर को थाने ले गई. जहां पर उससे पूछताछ कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
चोरी की घटना को लेकर कलवारी सर्कल के डीएसपी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बैंक के गार्ड की सूचना पर कलवारी थाने की पुलिस पहुंची और बैंक का ताला खुलवाकर चोर को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आरोपी कर के खिलाफ बैंक गार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भी भेजा जाएगा. डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया कर काफी शातिर किस्म का है और जनपद के अन्य स्थानों में भी उसके द्वारा चोरी की कई घटनाएं की जा चुकी है.
ये भी पढे़: बैंक में रखे कीमती आभूषण और लाखों रुपये चट कर गई दीमक, लॉकर खुला तो मचा हड़कंप