मेरठ, बलराम पांडेय: मेरठ के भूड़बराल कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में करीब तीन माह से अनुपस्थित डाक्टरों और स्टाफ की हाजिरी फर्जी लगवाकर वेतन के लिए आवेदन किया गया. सनसनीखेजज हाजिरी घोटाला सामने आने पर सीएमओ ने चिकित्सा प्रभारी को तत्काल हटाकर दूसरे स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया की इस मामले में एबसेंट पर प्रेसेंट लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि दो एसीएमओ से इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है.


भूड़बराल सीएचसी के डॉक्टर यहां पिछले पांच साल से सेवाएं दे रहे थे. स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का कहना है कि अनुपस्थित डाक्टरों और स्टाफ की हाजिरी फर्जी ढंग से यहां भरवाई जा रही थी. सीएमओ डॉ राजकुमार ने इसे बेहद गंभीर प्रकरण मानते हुए तत्काल भूड़बराल से डॉक्टर को हटाकर रोहटा भेज दिया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो एसीएमओ डॉ कुंवरसेन और डॉ सुनील कांबोज को नामित कर दिया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि अनुपस्थितों की हाजिरी लगाकर गलत ढंग से वेतन निकालने का आरोप निराधार है.


सही पाया गया मामला
फिलहाल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार की मानें तो गैर हाजिर होने के बावजूद हाजिर दिखाकर गलत ढंग से पूरा वेतन लेने का तरीका अपनाया गया था लेकिन वक्त रहते मामला प्रकाश में आ गया और जब इसकी जांच की गई तो मामला सही पाया गया. कार्रवाई करते हुए जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:



कानून-व्यवस्था पर बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे अपराध


मेरठ: NCERT बुक घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग