'इसलिए ज्यादा सख्त कानून बनाए गए...' अतुल सुभाष मामले में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष का बयान
Atul Subhash News: अतुल सुभाष के मामले में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष, दोनों को सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए.
Atul Subhash News: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अतुल सुभाष आत्महत्या मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत ही दुखद है. भारतीय जनता पार्टी की नेता ने कहा कि हमें सामंजस्य के साथ चलना चाहिए. महिला और पुरुष, दोनों जीवन के दो पहिए हैं.
रायबरेली में बीजेपी नेता ने कहा कि मैं महिला आयोग से हूं. हमें महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जांच करनी होती है. इस मामले में जो हुआ है वह दुखद है. सुभाष अब हमारे बीच नहीं है. सुभाष ने जो अपने सुसाइड नोट में मेंशन किया है, उसकी ठीक से जांच हो.
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच हो. काफी मामले आयोग के समक्ष आते हैं जिसमें महिला भी गलत होती है. कभी महिला गलत होती है, कभी पुरुष गलत होते हैं. यह समाज है और समाज, सामंजस्य से ही चलेगा. यह चीजें शर्मसार करने वाली है.
#WATCH रायबरेली: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "...हमारे समाज का पहिया महिला और पुरुष दोनों के संतुलन से चलता है। मेरा सभी से निवेदन है कि आप सभी सामंजस्य बनाकर अपना जीवन जीएं... पुरुषों के भी हमारे देश में उतने ही अधिकार हैं जितने… https://t.co/ot4GO3Bjq5 pic.twitter.com/7KWo9qqZH1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2024
अपर्णा ने किया ये दावा
अपर्णा यादव ने कहा कि 'हमारे समाज का पहिया महिला और पुरुष दोनों के संतुलन से चलता है. मेरा सभी से निवेदन है कि आप सभी सामंजस्य बनाकर अपना जीवन जीएं. पुरुषों के भी हमारे देश में उतने ही अधिकार हैं जितने महिलाओं के हैं हालांकि महिलाएं हमारे समाज में ज्यादा संवेदनशील स्थिति में हैं इसलिए उनके लिए ज्यादा सख्त कानून बनाए गए हैं. जिसका पालन अच्छे रूप में किया जाना चाहिए.'
UP Politics: यूपी में अखिलेश यादव के सामने बाजी मार गए राहुल गांधी, सामने आ गई तस्वीर
बता दें इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अतुल ने आत्महत्या से पहले डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी बनाया जो उनके निधन के बाद सामने आया. वहीं अतुल की पत्नी निकिता ने साल 2022 में एक एफआईआर दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था.