Atul Subhash के ससुराल वालों के घर जौनपुर पहुंचा abp न्यूज़, कैमरे पर बात करने से किया इनकार
बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले Atul subhash के ससुराल पक्ष से बात करने के लिए एबीपी न्यूज़ जौनपुर पहुंचा लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.
Atul Subhas News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष के मामले में पुलिस ने निकिता सिंघानिया समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों को लेकर अतुल के ससुराल पक्ष के लोगों से बात करने के लिए एबीपी न्यूज़ मौके पर पहुंचा. हालांकि उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.
अतुल के ससुराल पक्ष के लोगों से जब पत्रकार ने कहा कि आप हम लोगों से बात तो कर लीजिए, इस पर जवाब दिया गया कि हम लोग तब तक बात नहीं करेंगे जब तक हमारा वकील नहीं आएगा.
अतुल के ससुराली जनों ने कहा कि हम खुद आकर आपके पास जवाब देंगे. इस तरह का काम करेंगे तो गलत हो जाएगा. फोटो मत लीजिए. एकदम गलत कर रहे हैं.
BREAKING | इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले को लेकर उनके ससुराल वालों ने abp न्यूज़ से बात करने से मना किया @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK#Bangalore #AtulSubhash #Fight #Death #Engineer pic.twitter.com/WkE8PtMHFk
— ABP News (@ABPNews) December 11, 2024
अतुल सुभाष के खिलाफ निकिता सिंघानिया ने जौनपुर में की थी ये FIR, लगाए थे गंभीर आरोप
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में मंगलवार को अतुल सुभाष की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों तथा उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार एवं उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है.
पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला. उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘‘न्याय मिलना बाकी’’ है.