अतुल सुभाष के भाई ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- 'ऐसा कानून बने कि सबको...'
Atul Subhash Suicide Case: अतुल के भाई विकास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश में कोई ऐसा क़ानून बने जिससे पुरुषों को भी न्याय मिल सके. एक आदमी की जान भी उतनी ही कीमती है जितनी महिला की जान कीमती होती है.
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा लिया. सुसाइड से पहले अतुल ने कई पेजों का सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर छोड़ा है. जिसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अतुल की मौत से उसका भाई विकास मोदी भी टूट गया है. विकास ने भाई को न्याय देने की मांग की और कहा कि देश में ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे सबको न्याय मिल सके.
अतुल के भाई विकास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश में कोई ऐसा क़ानून बने जिससे पुरुषों को भी न्याय मिल सके. एक आदमी की जान भी उतनी ही कीमती है जितनी महिला की जान कीमती होती है. अगर ऐसा ही रहा तो आम आदमी शादी करने से भी डरने लगेगा. विकास ने कहा कि उसकी भाई की मौत को तीन दिन हो गए हैं लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
भाई को दिया जाए इंसाफ
विकास ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उससे 8 महीने से अलग रह रही थी. उसके मेरे भाई और परिवार पर कई झूठे आरोप लगाए थे. भाई ने इसे लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी लेकिन हमें छोड़ दिया गया. हमारे देश में कानून सिर्फ महिलाओं के लिए है पुरुषों के लिए नहीं है.
#WATCH | Bengaluru | Brother of Atul Subhash who committed suicide on the 9th of December in Bengaluru, Karnataka says, "I want justice for my brother...Laws should be made for the men also as they are also suffering from several harassments...The government of India should… pic.twitter.com/a6lyuXrAnp
— ANI (@ANI) December 11, 2024
मेरे भाई ने सुसाइड नोट में भी लिखा है कि अगर वो सिस्टम से जीता तो उसकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाए नहीं तो कोर्ट के बाहर ही गटर में उसकी अस्थियों को बहा दिया जाए. मेरे भाई के साथ जो कुछ हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. अतुल के भाई ने सरकार और राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि मेरे भाई के साथ न्याय किया जाए. उसके सुसाइड नोट में एक जज का नाम है. भाई ने जज के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की.
BJP संगठन में नहीं हो पाएगी बाहरी व दागियों की एंट्री, चुनाव के लिए सख्त हुए नियम